हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का जापान के कंसाई विवि के साथ एमओयू
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंटर और पीएचडी एक्सचेंज से खुलेंगे वैश्विक
द्वार
हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के नेतृत्व में जापान के प्रसिद्ध कंसाई विश्वविद्यालय
के साथ एक व्यापक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता न केवल
हिसार बल्कि पूरे उत्तर भारत के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए तकनीकी नवाचार
और वैश्विक करियर के नए रास्ते खोलेगा।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे बताया कि कंसाई विश्वविद्यालय के साथ यह
सांझेदारी हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक मील का पत्थर है। हमारा उद्देश्य अपने विद्यार्थियों
को केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर पर करियर संभावनाएं प्रदान करवाना
है। एआई सेंटर और पीएचडी एक्सचेंज के माध्यम से हिसार की प्रतिभा अब टोक्यो और ओसाका
के तकनीकी हब में अपनी चमक बिखेरेगी।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इस एमओयू के तहत दोनों विश्वविद्यालय
शिक्षा, अनुसंधान और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। गुजविप्रौवि
में जापान के सहयोग से एक ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआई’ स्थापित किया जाएगा।
यह केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस के क्षेत्र में शोध
का मुख्य केंद्र होगा। इससे विद्यार्थी और
संकाय सदस्य आधुनिक जापानी तकनीक के साथ एआई आधारित नए समाधान (इनोवेटिव सॉल्यूशंस)
विकसित कर सकेंगे, जिससे औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। यह एमओयू अनुसंधान (रिसर्च)
के क्षेत्र में यह एक क्रांतिकारी कदम है। गुजविप्रौवि के पीएचडी शोधार्थियों को कंसाई
विश्वविद्यालय के वरिष्ठ और विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसरों से पीएचडी सुपरवाइजर के रूप
में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इससे शोध की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप
होगी और शोधकर्ताओं को जापान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं तक पहुंच मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

