हिसार के युवा का भौंडसी में दिखाया वोट, नहीं कर पाया मतदान
हिसार, 25 मई (हि.स.)। शहर की बड़वाली ढाणी निवासी युवा इंजीनियर किशन वर्मा का वोट अप्रत्याशित ढंग से भौंडसी में दर्शा दिया गया। उसने बताया कि कई वर्षों से उसका हिसार में वोट है और वह हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। इस बार उसके माता-पिता, भाई व परिवार के अन्य सदस्यों की वोटर स्लिप तो मिल गई लेकिन उसकी वोटर स्लिप नहीं मिली। जब बूथ पर जाकर पता किया तो मतदाता सूची में उसका नाम नहीं मिला। जब ऑनलाइन सर्च किया तो वह गुरुग्राम लोकसभा के भौंडसी हलके में दर्शाया गया जबकि वह इस हलके में कभी गया भी नहीं। इसके कारण वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।