कैंट के पास बन रहे वेलकम गेट से हिसार की बनेगी एक अलग पहचान : डॉ. कमल गुप्ता
कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को दी 15 अगस्त की डेडलाइन
हिसार, 17 जुलाई (हि.स.)। शहर में दिल्ली रोड से प्रवेश करते हुए कैंट के पास अशोक चक्र के डिजाइन वाला भव्य वेलकम गेट बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस वर्ष 8 मार्च को किया गया था। इस गेट का निर्माण कार्य लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बुधवार को वेलकम गेट, ऋषिनगर स्थित श्मशान घाट व टाउन पार्क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह वेलकम गेट अत्याधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है और इसका ढांचा भूकंपरोधी (अर्थक्वेक प्रूफ) है। भूकंप आने पर भी इस ढांचे को कोई नुकसान नहीं हो पाएगा। अभी राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन का है। भविष्य में यह 6 लेन का भी किया जा सकता है। इसी संभावना को देखते हुए इस द्वार की चौड़ाई 120 फुट रखी गई हैं। इस गेट की लंबाई 9 मीटर रहेगी। प्रवेश द्वार की खासियत भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र है जो स्टील का बना हैं। इसकी 24 तीलियां स्टील की प्री फैब्रिक डिड हैं। यह वजन में काफी हल्की हैं, इसी कारण से इसे इंस्टॉल करने में आसानी होगी। गेट के पिलरों का निर्माण पूरा हो चुका है और अब गेट की फिनिशिंग व अन्य कार्य पूरे किए जा रहे है। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को वेलकम गेट, ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट व टाउन पार्क के आर्य को 15 अगस्त तक की डेडलाइन देते हुए पूरा करने के निर्देश दिए।
दिल्ली रोड की शोभा बढ़ाएगा यह गेट
दिल्ली रोड से शहर में प्रवेश करते हुए सबसे पहले आगंतुकों को वेलकम गेट दिखेगा। इसका दीदार करने के बाद आगंतुकों के लिए दिल्ली रोड शहर की शोभा बढ़ाकर नई छवि गढ़ने का काम करेगा। अभी कुछ दिन पहले ही हिसार के नागरिक अस्पताल एवं बस स्टैंड दिल्ली रोड पर बनाने की घोषणा भी हुई है। दिल्ली रोड पर ही महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन हो चुका है। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, राजकीय महिला महाविद्यालय आदि शैक्षणिक संस्थान भी दिल्ली रोड पर ही हैं। शहर की प्रमुख गतिविधियों का केंद्र भविष्य में दिल्ली रोड बनने जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।