हिसार: कोई सरकार बनें, हिसार का बेटा मंत्री जरूर बनेगा : गौतम सरदाना

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: कोई सरकार बनें, हिसार का बेटा मंत्री जरूर बनेगा : गौतम सरदाना


हिसार 14 सितंबर (हि.स.)। आजाद उम्मीदवार एवं पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि हरियाणा में आगामी सरकार चाहे भाजपा की बनें या कांग्रेस की, लेकिन यह तय है कि हिसार का बेटा मंत्री जरुर बनेगा।

गौतम सरदाना जनसंपर्क अभियान के तहत डाबड़ा चौक, मुल्तानी चौक के आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। उन्होंने कहा है कि वो आजाद उम्मीदवार के तोर पर चुनाव सुख सुविधाओं के लिए नहीं, हिसार के मान-सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा के डा. कमल गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए कहा जनता अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य चाहती है, तभी वह अपने नेता पर भरोसा कर उसे वोट देते है अगर नेता ही उसके साथ विश्वासघात करे तो जनता उसे क्यों वोट देगी। उन्होंने कहा कि जो चूक 2007 के चुनावों में रह गई है, इस बार वो चूक नहीं होनी चाहिए। गौतम सरदाना ने कहा कि हिसार से उनकी जितनी बड़ी जीत होगी, उतना बड़ा ही उन्हें मंत्रालय मलेगा। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व मेयर गौतम सरदाना के साथ समाजसेवी टीनू आहूजा, कपिल बजाज, राजकुमार बजाज, मेहरचंद मनचंदा, देशराज मनचंदा, कृष्ण चोपड़ा, एडवोकेट रवि मेहता सहित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी निवर्तमान को महापौर गौतम सरदाना के लिए वोट देने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story