हिसार : खरड़ के आनंद का पांचवें दिन भी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, नहीं माने परिजन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : खरड़ के आनंद का पांचवें दिन भी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, नहीं माने परिजन


सरपंच की गिरफ्तारी की मांग पर

अड़े ग्रामीणों ने किया हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

लगातार हो रहे जाम के चलते परेशान

हुए वाहन चालक, बरसात की वजह से वै​कल्पिक मार्ग भी हुए जाम

हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। सदर

थाना के गांव खरड़ निवासी युवक आनंद की हत्या के पांच दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम

नहीं हो पाया। परिजन व अन्य ग्रामीण गांव के सरपंच की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं

और उनका कहना है कि जब तक सरपंच गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं

करवाएंगे। इसी बीच परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरे दिन भी माइयड़ गांव के पास

हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया।

मृतक युवक के परिजन व अन्य ग्रामीण

इसी स्थान पर दो दिनों से हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर रहे हैं। रविवार

को पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने एक बार एक तरफ का रास्ता खोल दिया था

जबकि देर रात दोनों तरफ का रास्ता खोलते हुए वहां से हट गए थे। इसके साथ उन्होंने सोमवार

सुबह तक सरपंच की गिरफ्तारी की अल्टीमेटम दिया था। सरपंच की गिरफ्तारी न किए जाने से

नाराज इन ग्रामीणों ने सोमवार को फिर से माइयड़ गांव के पास हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय

राजमार्ग जाम कर दिया, सायं तक जारी रहा।

ग्रामीणों के जाम को देखते हुए

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को रोड

जाम न करने के लिए समझाया लेकिन वे नहीं माने। उनके जाम के चलते पांचवे दिन भी मृतक

का शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

मामले के अनुसार खरड़ गांव निवासी

लगभग 28 वर्षीय आनंद की 15 अगस्त को देर सायं तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर

दी थी। उसके तीन साथी इस वारदात में घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने

अभी भी उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है। परिजन व कुछ ग्रामीण गांव के मौजूदा

सरपंच रमेश सैनी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। परिजनों ने कहा कि जब तक मौजूदा

सरपंच को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव नहीं उठाएंगे। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का

कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। ग्रामीणों के आरोपों को पुलिस दरकिनार

नहीं कर रही लेकिन किसी पर भी केस दर्ज करने या गिरफ्तार करने के लिए पुख्ता सबूत भी

होने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story