हिसार : डोभी के सरपंच को मिलेगा यूथ आइकन अवार्ड
हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। निकटवर्ती गांव डोभी के सरपंच एवं पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहने वाले आजाद सिंह हिन्दुस्तानी को यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से रविवार को हिसार के ऋषि नगर स्थित अवर्स अकेडमी में होने वाले कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान मिलेगा।
आजाद सिंह हिन्दुस्तानी न केवल सरपंच बनने के बाद बल्कि पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में लगे हैं। युवा वर्ग को साथ लेकर वे रक्तदान, पौधारोपण सहित अन्य जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। उनके इन कार्यों को देखते हुए ही उन्हें यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग एवं पूर्व नगर परिषद पार्षद रविन्द्र श्योराण मुख्य अतिथि होंगे।
अध्यक्षता राह ग्रुप फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ एवं हयिाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेन्द्र लोहान करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि फतेहाबाद के डीएसपी जयपाल सिंह व उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त वीके शास्त्री होंगे। गोगामेड़ी से बाल योगी महंत रूपनाथ महाराज एव तलवंडी राणा आनंद मार्ग से फणीसानंद महाराज कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।