सोनीपत: हिन्दुस्तान स्काउट एन्ड गाइड की टीम दूसरे स्थान पर रही
-अजय कुमार को अनुशासन
के लिए गोल्ड मेडल, ट्रेनर नफीस अली को भी गोल्ड मेडल
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। हिन्दुस्तान स्काउट एन्ड गाईड हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय
रैली का आयोजन चरखी दादरी में किया गया। जिला सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय
खेड़ी गुज्जर के दस स्काउट ने लीडर ट्रेनर नफीस अली के नेतृत्व में इस रैली में भाग
लिया।
इस रैली में एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गान, समूह गान, परेड, रस्साकशी प्रतियोगिता
तथा कबड्डी का मुकाबला 22 राज्यों के प्रतिभागियों के बीच हुआ। विद्यालय की कबड्डी
टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य ईश्वर सिंह ने विजेताओं
को मेडल पहनाकर स्वागत किया। प्रतिभागी अजय कुमार को अनुशासन के लिए गोल्ड मेडल तथा
ट्रेनर नफीस अली को भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में
मनोज कुमार, जयवीर, अशोक सेन, वीरेन्द्र, आशीष आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।