सोनीपत: हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन
-बडौली में स्कूल कार्यक्रम
को लेकर विवाद
-छात्राओं को बुरखा
पहनाने पर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
सोनीपत, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले के बडौली गांव के एक सरकारी स्कूल में
आयोजित सर्वधर्म कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को ईद के मौके पर बुरखा पहनाने को लेकर
बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस घटना के बाद, हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने स्कूल में
पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई
की और कई थानों से पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है
और कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के गांव बडौली
में सरकारी स्कूल में ईद के अवसर पर एक सर्वधर्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें
छात्राओं को बुरखा पहनाया गया। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद,
ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने इसे विशेष धर्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए विरोध
जताया। नाराज प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में पहुंचकर इस कार्यक्रम की निंदा की। स्थिति को शांत करने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीण
गुलिया ने प्रदर्शनकारियों के सामने माफी मांगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे
कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, जो किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। हालांकि,
ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने स्कूल के पूरे स्टाफ के तबादले की मांग की है। उधर जिला
शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त
कदम उठाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।