यमुनानगर: लव जिहाद के विराेध में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का किया पाठ
यमुनानगर, 26 नवंबर (हि.स.)। लव जिहाद के मामला में 13 साल की नाबालिक की शादी के मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन किया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और महिला पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विशेष समुदाय के किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अंबाला की जुवेनाइल जेल में भेज दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को लघु सचिवालय के सामने बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के मामले में 13 साल की नाबालिग हिंदू लड़की की शादी के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे जहां पर पुलिस ने उन्हें बेरिकेट लगाकर रोक दिया। जिसके गुस्साए लोगों ने मुख्य गेट के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ महिला पुलिस जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हिंदू जागरण मंच के संयोजक उदयवीर शास्त्री ने बताया कि पुराना हमीदा कालोनी में रहने वाले विशेष समुदाय के एक परिवार ने अपनी बेटी के माध्यम से गरीब हिन्दू परिवार की 13 साल की लड़की की दोस्ती सहारनपुर के कस्बा रामपुर मनिहारान में रहने वाले जुबैद से करवा दी। और तीन साल तक चले इस प्रेम प्रकरण में हिंदू लड़की की शादी करवाकर जब यहां अपने घर पर लाए और छत पर जाकर खुशी में पटाखे जलाए। इस सारे मामले की जानकारी लड़की के पिता को उसके मोबाइल से मिलने पर इसकी शिकायत हमीदा पुलिस चौकी में दी। यमुनानगर शहर थाना पुलिस के प्रभारी नरेन्द्र राणा का कहना है कि परिजन की शिकायत पर आरोपी किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जुवेनाइल जेल में अंबाला भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और अगर कोई अन्य भी इस मामले में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।