हिसार : जगद्गुरु श्री शंकराचार्य पर व्याख्यान के लिए हिंदी विभाग को मिला अनुदान
हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग एवं भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 15 मार्च को 11 बजे चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम के हॉल नं दो में जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भारतीय भाषा समिति शिक्षा मंत्रालय की ओर से हिंदी विभाग को अनुदान प्राप्त हुआ है।
जगद्गुरु श्री शंकराचार्य व्याख्यानमाला के अंतर्गत प्रायोजित एक दिवसीय व्याख्यान का विषय 'जगतगुरु श्री शंकराचार्य आध्यात्मिक एवं भाषाई एकता के वाहक' रहेगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में प्रो.सम्पदानन्द मिश्र, संस्कृत विद्वान, डायरेक्टर, सेंटर फॉर ह्यूमन साइंस,ऋषिहुड यूनिवर्सिटी, सोनीपत हरियाणा बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रो.एनके बिश्नोई, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। विभाग की प्रभारी डॉ. गीतू धवन ने बताया कि भारतीय भाषा समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 8 से 15 मार्च तक जगद्गुरु श्री शंकराचार्य व्याख्यानमाला चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत भारतीय भाषा समिति देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में इस व्याख्यानमाला को आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए इसे आयोजित करने के लिए अनुदान राशि प्रदान कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।