आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है हिंदी : दहिया

WhatsApp Channel Join Now
आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है हिंदी : दहिया


पानीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। पानीपत, विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय अस्मिता का सशक्त माध्यम है। हिंदी ने भारत को ही नहीं, बल्कि विश्व के अनेक देशों को भी भावनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य किया है। डॉ दहिया ने कहा कि यही वजह है कि प्रतिवर्ष विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।

इस दिन का उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा दिलाना, उसके प्रयोग को प्रोत्साहित करना और नई पीढ़ी को हिंदी के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आज हिंदी प्रशासन, शिक्षा, मीडिया, साहित्य और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निरंतर सशक्त होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में हिंदी की उपस्थिति इसके वैश्विक महत्व को दर्शाती है। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे दैनिक जीवन, कार्यस्थल और संवाद में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को अपनाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व कर सकें कि हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और यह आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story