हिसार : क्लोन निर्माता डॉ. राजेश गंगवा को मिला पशु चिकित्सा क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान
हिसार, 27 जनवरी (हि.स.)। हिसार का नाम एक बार फिर गौरवांवित हुआ है। केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. राजेश गंगवा का नाम हरियाणा प्रदेश के पशु चिकित्सा क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चयनित हुआ। हिसार स्थित सीआईआरबी के प्रतिष्ठित वेटनरी ऑफिसर डा. राजेश गंगवा और उनकी टीम की अनवरत यात्रा को नया आयाम मिला है।
नजदीकी गांव गंगवा के रहने वाले डा. राजेश ने शनिवार को बताया कि यकीनन यह ऐसी विशिष्ट उपलब्धि है जिससे उनकी टीम को और अधिक ऊर्जा एवं उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस पुरस्कार के तहत उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्राफी प्रदान की गई।
डा. गंगवा ने बताया कि अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ- साथ पशु व कृषि क्षेत्र में अपने विस्तृत अनुभव के आधार पर वांछित मार्गदर्शन देते रहते हैं। भविष्य में भी जहां उनकी जरूरत होगी, वह सहर्ष उपस्थित रहेंगे।
यह रही डॉ. गंगवा की उपलब्धि
केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी) के वैज्ञानिकों ने उच्च नस्ल के झोटे एम-29 के सात क्लोन कटड़े तैयार किए हैं। इसके साथ ही वर्ष 2015 में तैयार किए गए क्लोन कटड़े हिसार गौरव के सेल से एक री-क्लोन भी तैयार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।