पलवल में सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के पीटीआई शिक्षक की मौत, आरोपित बाइक सवार फरार

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 1 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिले में मीसा-रसूलपुर गांव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में हथीन उपमंडल के हुचपुरी गांव के सरकारी स्कूल में पीटीआई शिक्षक दयाचंद की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब दयाचंद स्कूल से ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद आरोपित बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दयाचंद सड़क पर गिर पड़े और उनके कान से खून बहने लगा।

दयाचंद के बेटे आकाश को हादसे की जानकारी उनके चचेरे भाई देवदत्त ने दी। सूचना मिलते ही आकाश मौके पर पहुंचा और पिता को तत्काल जिला नागरिक अस्पताल लेकर गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिवार उन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि हादसे में शामिल दूसरी बाइक उत्तर प्रदेश नंबर की थी। फरार बाइक सवार की तलाश जारी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। ताें वहीं, दयाचंद की असमय मृत्यु से उनके गांव और स्कूल में शोक की लहर है। परिवारजन गहरे सदमे में हैं और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story