सोनीपत: हेरोइन तस्कर काबू

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: हेरोइन तस्कर काबू


सोनीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले की क्राइम यूनिट कुंडली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में एक आरोपी

को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन, निवासी

सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9.27 ग्राम हेरोइन बरामद की

है।

क्राइम

यूनिट कुंडली में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुरेश 6 जनवरी 2026 को अपनी टीम के साथ राठधाना

स्टेडियम के पास गश्त पर थे।

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सचिन नामक युवक

हेरोइन बेचने का कार्य करता है और इस समय मेरठ हाईवे स्थित सुपर मैक्स सोसायटी के पास

पुल के नीचे मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई

दिया। पुलिस ने उसे काबू में लेकर नाम-पता पूछा, जिसने अपना नाम सचिन, निवासी खेवड़ा

बताया।

तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से

प्लास्टिक की पन्नी में गांठनुमा पदार्थ बरामद हुआ। जांच करने पर वह पदार्थ हेरोइन

पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर वजन करने पर हेरोइन का कुल वजन 9.27 ग्राम निकला।

पुलिस ने बरामद हेरोइन को कब्जे में लेकर मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत

थाना सेक्टर-27 सोनीपत में मामला दर्ज किया। पूछताछ

उपरांत बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत

में जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story