फरीदाबाद : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने ली बैठक

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने ली बैठक


फरीदाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। आगामी 21 अगस्त को फरीदाबाद के वाईएमसीए कालेज के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी को लेकर शनिवार को नवनियुक्त पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल द्वारा पदभार संभालते ही अपने कार्यालय में सभी पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त के स्तर के अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर माहमहिम राष्ट्रपति के फरीदाबाद आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था बारे जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिला फरीदाबाद के सामान्य अपराधों के संबंध में भी चर्चा की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अगस्त को माहमहिम राष्ट्रपति का जिला फरीदाबाद के वाईएमसीए कॉलेज के दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आगमन प्रस्तावित है जिस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था बारे नव नियुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपने कार्यालय में संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जिला फरीदाबाद के सामान्य अपराध के संबंध में उपस्थित पुलिस अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करके अपराधों पर अंकुश लगाने की हिदायत दी गई। मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ऊषा व सभी सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story