नूंह में क्रिकेट मैच में हुए विवाद पर दो गुटों में पथराव

WhatsApp Channel Join Now
नूंह में क्रिकेट मैच में हुए विवाद पर दो गुटों में पथराव


नूंह, 08 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महू चोपड़ा गांव के चौक पर गुरुवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झगड़े और पथराव तक जा पहुंचा। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पथराव लगभग एक घंटे तक चलता रहा। दोनों पक्ष सड़क के दोनों ओर खड़े होकर ही नहीं, बल्कि आसपास की दुकानों की छतों पर चढ़कर भी एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका सदर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लेते हुए पथराव को रुकवाया। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विवाद किसी क्रिकेट मैच के दौरान गेंद को लेकर शुरू हुआ था। मामूली कहासुनी देखते ही देखते बढ़ती चली गई और दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। विवाद को देखते हुए पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

Share this story