फरीदाबाद : सडक़ पर गौवंश को छोडऩे वालों की पहचान होने पर लगेगा जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सडक़ पर गौवंश को छोडऩे वालों की पहचान होने पर लगेगा जुर्माना


भूपानी में गौशाला का पहला चरण का कार्य पूरा,भेजे जायेगे बेसहारा पशु

फरीदाबाद 11 मार्च (हि.स.)। शहर में बेसहारा गोवंश को रखने के लिए भुपानी में कऱीब 90 लाख रुपय की लागत से गौशाला का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है। पांच एकड में बनकर तैयार हो रही इस गौशाला में लगभग 15 सौ गोवंश को पहुंचाया जाएगा, जिससे शहरवासियों को काफ़ी राहत मिलेगी। बता दें कि निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशानिर्देशों पर निगम द्वारा यह गौशाला तैयार कराई गई है । जॉइंट कमिश्नर द्विजा ने जानकारी दी की शहर में आवारा घूमने वाले बेसहारा पशु उस गोशाला में ले जाए जाएँगे । इस गोशाला में पहले चरण में चारदीवारी ,पीने के पानी और चारे खिलाने के लिए खोर इत्यादि का इंतेजाम कराया गया है। जल्द ही गोशाला में चारे का प्रबंध कराया जाएगा और सडक़ो पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश पशुओं को उसमे ले जाया जाएगा ।जॉइंट कमिश्नर ने कहा की जानबूझ कर सडक़ पर पशुओं को छोडऩे वाले लोगो की पहचान होने पर उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा । उन्होंने बताया की गौशाला के दूसरे चरण के कार्य में शेड निर्माण का कार्य होना अभी बाकी है, लेकिन शहरवाशियों को सडक़ो पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश से ज़्यादा परेशानी आती है इसलिए पहले पशुओं को गौशाला में भेजा जाना आवश्यक है ताकि पशुओं की देखभाल भी हो सके और लोगो को सडक़ो पर बेसहारा पशुओं से आने वाली समस्या से भी निजात मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story