सोनीपत : जीत के बाद निखिल मदान ने निकाला जुलूस, जताया जनता का आभार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत : जीत के बाद निखिल मदान ने निकाला जुलूस, जताया जनता का आभार


सोनीपत, 8 अक्टूबर (हि.स.)। सदर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक निखिल मदान

ने कहा कि अभूतपूर्व प्यार, स्नेह और समर्थन देने के लिए पूरे सोनीपत की जनता का दिल

से आभार।

मंगलवार को अपनी जीत की घाेषणा हाेने के बाद भाजपा के निखिल मदान ने पत्रकाराें से कहा कि जिस समर्पित भावना के साथ

मेयर रहकर जनता की सेवा की, अब डबल इंजन की सरकार के रहते हम जनता का बेहतर सेवाएं

देंगे। विकास को नई परवाज देंगे। पूरी जनता का शत शत नमन करता हूं। यह जीत आपकी

जीत है। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खूब विकास कार्य किए हैं। इन्हीं कार्याें पर जनता ने मुहर लगाई है।

परिणाम घाेषणा के बाद सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ निखिल मदान ने विजयी रोड शो

कर लोगाें का अभिवादन स्वीकार किया। यह विजय राेड शाे नगर के बिट्स मोहाना से शुरू हुआ और बड़वासनी, छोटूराम चौक, तिरंगा चौक, मिशन चौक, कालूपुर चुंगी, परशुराम चौक, आई टीआई चौक, ओल्ड डीसी रोड, आनंद सिनेमा चौक, दीपक मंदिर चौक, कच्चे क्वार्टर, सुभाष

चौक, रेलवे रोड, गीता भवन चौक, मुरथल अड्डा, सेक्टर 14 से होते हुए भाजपा के चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुआ।

इस दौरान कई जगह नवनिर्वाचित विधायक मदान का लोगों ने फूल माला पहना कर व पुष्प

वर्षा कर स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story