अब हिसार में होगी पर्यावरण अदालत से जुड़े मामलों की सुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
अब हिसार में होगी पर्यावरण अदालत से जुड़े मामलों की सुनवाई


हिसार क्षेत्राधिकार से जुड़े मामले सीजेएम अदालत में किए स्थानांतरित

जिला बार एसोसिएशन ने जस्टिस हरसिमरण सिंह सेठी का आभार जताया

हिसार, 13 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण से जुड़े मामलों की सुनवाई अब हिसार न्यायालय में होगी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों पर हिसार क्षेत्राधिकार से जुड़़े पर्यावरण से जुड़े सभी केस कुरुक्षेत्र की पर्यावरण अदालत से हिसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानां​तरित ​कर दिए गए हैं।

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विनय बिश्नोई एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस फैसले के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का आभार जताया है। ​एडवोकेट विनय बिश्नोई ने बताया कि पिछले दिनों हिसार पहुंचे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निरीक्षण जज जस्टिस हरसिमरण सिंह सेठी को जिला बार की तरफ से इस संबंध में मांगपत्र सौंपा गया था। मांगपत्र में कहा गया था कि पर्यावरण अदालत इस समय केवल कुरूक्षेत्र में ही है जबकि अधिकतर मामले हिसार क्षेत्राधिकार से संबंधित है। ऐसे में हिसार क्षेत्राधिकार से जुड़े मामले होने के बावजूद कुरुक्षेत्र जाना पड़ता है। ऐसे में बार ने मांग की कि हिसार क्षेत्राधिकार से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए पर्यावरण कोर्ट हिसार में ही स्थापित करवाई जाए या इन मामलों की सुुनवाई हिसार में करवाई जाए।

एडवोकेट विनय बिश्नोई ने बताया माननीय जस्टिस हरसिमरण सिंह सेठी नेे जिला बार के मांगपत्र पर गौर करते हुए हिसार क्षेत्राधिकार से जुड़े मामले हिसार में स्थानांतरित कर दिए हैं। अब इन मामलों की सुनवाई हिसार के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में होगी। इस फैसले के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बिश्नोई व अन्य पदाधिकारियों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस हरसिमरण सिंह सेठी का आभार जताया है। अन्य पदाधिकारियों सचिव गौरव बैनीवाल, उप प्रधान विनोद कस्वां, स​ह सचिव प्रवीन नैन, खजांची दकशेष जाखड़ के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश पंवार, अशोक बिश्नोई व मानसिंह चौहान ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस हरसिमरण सिंह सेठी का आभार जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story