सोनीपत: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं को मिली मजबूती: कादयान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं को मिली मजबूती: कादयान


-विधायक ने 66 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन

सोनीपत, 24 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को लगभग 66 लाख

रुपए की लागत से पूर्ण और आरंभ किए गए विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं और पेयजल आपूर्ति को

सुदृढ़ करना है। विधायक ने गांव बली कुतुबपुर में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र

के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर लगभग 53.69 लाख रुपए की लागत आएगी।

उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक

स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही गांव में उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को उपचार के लिए दूर-दराज

के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और समय व धन की बचत होगी।

इसके बाद विधायक ने गांव पुरखास में राजकीय विद्यालय के पास

लगभग 12 लाख रुपए की लागत से स्थापित जल नलकूप का उद्घाटन किया। इस नलकूप के माध्यम

से करीब एक हजार घरों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जलापूर्ति व्यवस्था को

बेहतर बनाने के लिए गांव में नई पाइपलाइन भी बिछाई गई है।

नलकूप के चालू होने से ग्रामीणों

को लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या से राहत मिली है। स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल

जैसी आवश्यक सेवाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की योजनाओं

को प्रभावी रूप से लागू कर आमजन तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है। विधायक ने आश्वासन

दिया कि आने वाले समय में भी विकास कार्यों की गति बनाए रखी जाएगी और गुणवत्ता से कोई

समझौता नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story