जींद : अपराही मोहल्ला में मिला डेंगू का लारवा, किया मौके पर नष्ट
जींद, 4 मई (हि.स.)। मच्छरजनित रोगों के अलावा गर्मी के मौसम में होने वाली डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शनिवार को शहर के अपराही मोहल्ला, कानूनगो मोहल्ला, दुर्गा कालोनी, टपरीवास कालोनी, शीतलपुरी कालोनी, शिवपुरी कालोनी सहित दर्जनभर कालोनियों में घर-घर जाकर लोगों को इन बीमारियों से बचाने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शनिवार को मच्छरजनित रोगों के अलावा गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी देने के अलावा निरोगी हरियाणा के तहत 50 से ज्यादा से लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून की कमी की जांच की। जिन लोगों को मधुमेह सामान्य से ज्यादा पाया गया, उनको समय पर इलाज लेने की सलाह दी और खून से कमी वाले लोगों को आयरन की गोलियां नियमित रूप से लेने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहां दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतू पानी साफ करने वाली गोलियां, ओआरएस भी वितरित किए और पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। अपराही मोहल्ला में एक स्थान पर रखे पानी के टब में डेंगू का लारवा पाए जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरंत अपने सामने नष्ट करवाया और 27 बुखार से पीडि़त लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने भी लिए। स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों खाली पड़े टायरों व गमलों आदि में गंदा पानी खड़ा न होने दें। यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टिया लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आने, उल्टी दस्त होने, शरीर में कमजोरी आने पर मरीज को तुरंत अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जांच करवाने के उपरांत ही इलाज लेना चाहिए। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि जिस तरह पिछले सालों में डेंगू के डंक ने लोगों को सताया था, उससे सावधान रहते हुए सभी लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।