हिसार : हैप्पी योजना के लाभार्थियों का बस स्टेंड पर हेल्थ चेकअप कर रहा स्वास्थ्य विभाग
हिसार, 29 जून (हि.स.)। अंत्योदय परिवारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए हरियाणा सरकार कृतसंकल्प है, जिसके लिए सरकार की ओर से साढ़े 9 वर्ष के कार्यकाल में अंत्योदय परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शनिवार को बताया कि इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवारों के लिए एक नई योजना लेकर आई है, जिसका नाम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) है। इसके लाभार्थियों के कार्ड बस अड्डा में बनाये जा रहे हैं। यहां पहुंचे नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वित होने से हरियाणा प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करने का लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत केवल ऐसे परिवारों को ही मिलेगा, जिनकी पारिवारिक सालाना आय एक लाख रुपये से कम है।
योजना के तहत अंत्योदय परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर साल 1000 किलोमीटर की फ्री यात्रा का लाभ दिया जाएगा। फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ मिलने से पैसों की बचत होने से अंत्योदय परिवारों की आर्थिक रूप से मदद होगी। उन्होंने बताया कि हैप्पी कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना, परिवार पहचान पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर तथा राशन कार्ड जरूरी दस्तावेजों की सूची में शामिल है।
उप-सिविल सर्जन एवं मलेरिया प्रभारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और हरियाणा रोडवेज द्वारा अंत्योदय परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच निरोगी हरियाणा के अंतर्गत बस स्टेंड पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभार्थी बस अड्डा पर कार्ड बनवाने के लिए कैंप में आते हैं। स्वास्थ्य विभाग एनीमिया मुक्त हरियाणा के संकल्प के तहत सभी लाभार्थियों के खून (एचबी) की जांच और एनसीडी बीमारी जैसे हाइपरटेंशन और डायबिटीज इत्यादि की जांच भी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।