जींद : ई-स्वास्थ्य धाम एप से होगी चारधाम तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल

जींद : ई-स्वास्थ्य धाम एप से होगी चारधाम तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल
WhatsApp Channel Join Now
जींद : ई-स्वास्थ्य धाम एप से होगी चारधाम तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल


जींद, 17 जून (हि.स.)। चारधाम यात्रा पर देश व दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल अब ई-स्वास्थ्य धाम करेगा। उत्तराखंड सरकार की ओर से पवित्र चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी प्रणालियों में सुधार के लिए ई-स्वास्थ्य धाम नाम से एप की शुरुआत की है। यह एप एक विशेष ऑनलाइन टूल हैए जिसे यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति को ट्रैक करने के लिए लांच किया गया है।

ई-स्वास्थ्य धाम एप वर्तमान में चार धाम पंजीकरण पोर्टल से निर्बाध रूप से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक भक्त को इस एप पर पंजीकरण करना और अपना मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड करना जरूरी है। उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ऑन साइट स्वास्थ्य जांच सुविधा प्रदान करेगा।

चार धाम यात्रा के पंजीकरण पोर्टल पर इस एप को रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यात्रा मार्ग पर जगह.जगह स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बनाए गए हैंए जहां 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की जांच अनिवार्य की गई है। यदि श्रद्धालुओं की तरफ से अपनी बिल्कुल सही मेडिकल हिस्ट्री पंजीकरण के दौरान उपलब्ध कराई जाती है तो इससे प्रशासन को आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठीक तथा सही समय पर इलाज भी मिल सकेगा तथा प्रशासन को भी अपने चिकित्सा संसाधनों को बेहतरीन प्रबंधन करने में आसानी होगी।

सोमवार को जानकारी देते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि श्रद्धालुओं तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी निर्बाध रूप से पहुंचाने के लिए एप को लगातार अपडेट भी किया जाएगा ताकि समय समय पर ठीक और अच्छी सुविधा यात्रियों को मिलती रहे। चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण लगातार किया जा रहा है ताकि किसी भी आपातकाल में यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को सही और समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए ये एप काफी सुविधाजनक हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story