हिसार : सुरेश भयाणा बने डिवीजन सर्कल सब यूनिट के प्रधान

हिसार : सुरेश भयाणा बने डिवीजन सर्कल सब यूनिट के प्रधान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सुरेश भयाणा बने डिवीजन सर्कल सब यूनिट के प्रधान


हिसार, 24 जनवरी (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन डिवीजन सर्कल सब यूनिट का त्रिवार्षिक सम्मेलन सर्कल सचिव ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बुधवार को हुए इस सम्मेलन का संचालन यूनिट के सचिव रमेश सातरोड़िया ने किया।

सम्मेलन में राज्य उप प्रधान जगविंदर पूनिया, सुरेंद्र हुड्डा व सुरेश रोहिल्ला उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए एएफएम सुरेश भयाणा को, असिस्टेंड सुरेन्द्र पानू को सचिव पद के लिए व मीटर रीडर महेन्द्र सिंह आर्य को वित्त सचिव पद के लिए चुना गया। राज्य उपप्रधान जगविंदर पूनिया ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चार फरवरी को सरकार के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की होने वाली रोहतक रैली में सभी कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story