सत्यकाम आर्य तीसरी बार बने भामाशाह नगर वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान

WhatsApp Channel Join Now
सत्यकाम आर्य तीसरी बार बने भामाशाह नगर वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान


हिसार, 29 जुलाई (हि.स.)। भामाशाह नगर वेल्फेयर सोसायटी का आगामी वर्ष के लिये कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सत्यकाम आर्य को लगातार तीसरी बार सोसायटी का प्रधान चुन लिया गया। इनके साथ ही रमेश शर्मा को सचिव, अमित गर्ग को कोषाध्यक्ष, रामचंद्र गुप्ता, ईश्वर बिंदल, सतीश जैन, उमेश गुप्ता, नरेन्द्र जैन व सुनील प्लाइवुड वाले को संरक्षक, प्रवीण गर्ग को उपप्रधान, पवन मित्तल व दिनेश को सहसचिव चुना गया। नवनियुक्त प्रधान सत्यकाम आर्य ने अपनी नियुक्ति पर सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पहले की तरह पूरी निष्ठा से निभाएंगे तथा सभी सदस्यों के सहयोग से सोसायटी के हितों के लिए कार्य करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story