फरीदाबाद : रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
फरीदाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। डबुआ पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में बड़ी धाराएं नहीं लगाने की एवज में रिश्वत की मांग करने वाले हेड कांस्टेबल को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथों 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस बारे में शनिवार को जानकारी देते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपित को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की।
प्रवक्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल मुस्ताक ने शिकायतकर्ता से पुलिस थाने डबुआ में दर्ज एफआईआर में बड़ी धाराएं न लगाने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने आरोपित हेड कांस्टेबल को 20 जार रुपये की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।