यमुनानगर: जो किसान हित की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा: सुभाष गुर्जर

यमुनानगर: जो किसान हित की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा: सुभाष गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: जो किसान हित की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा: सुभाष गुर्जर


यमुनानगर, 29 जून (हि.स.)। भाकियू (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि सरकार ट्यूबवेलों के नए कनेक्शनों को लेकर किसानों के साथ भेदभाव ना करे और अपनी नीति स्पष्ट करें वहीं उन्होंने कहा कि देह शामलात जमीन को लेकर सरकार के तुगलकी फरमान का डटकर विरोध किया जाएगा।

वे शनिवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ट्यूबवेल कनेक्शन पर लोड बढाने को घोषणा की बड़ी वाह-वाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि 10 हॉर्स पावर की मोटर तक जो छोटे गरीब किसान है वह कनेक्शन लेना चाहते हैं। उनको बिजली कनेक्शन की बजाय सोलर के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। यह भेदभाव की नीति बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा कि आज चोरियां इतनी बढ़ गई है कि किसानों की मोटरे स्टार्टर ही नहीं बल्कि तांबे की तारें और ट्रांसफार्मर की चोरियां भी हो रही है। किसान कैसे उनका पहरा देंगे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी किसानों को बिजली के कनेक्शन दिए जाएं। आज सरकार की गलत नीतियों के कारण पहले ही किसान बर्बाद हो चुका है। अब विधानसभा चुनाव के कारण सरकार किसानों को नए-नए झूठे लुभावने वायदे कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों की देह श्यामलाल जमीन को हड़पने का सरकार का जो इरादा है उसका किसान डटकर विरोध करेंगे।उन्होंने कहा वह किसानों के पूर्वजों की जमीन है। जो किसानों के पूर्वज कई वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। सरकार की नजर भी इन जमीनों पर है और यह किसानो से जमीन छीन कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ भेदभाव की नीति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने कहा कि जो किसान हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी तथा स्वामीनाथन आयोग और अन्य किसानों के जुड़े मुद्दौ को लेकर देश में जल्दी एक बड़ा आंदोलन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story