जींद : प्रेम नगर में पुलिस ने छापेमारी कर 96 किलो बम पटाखे पकड़े
जींद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। झांज गेट स्थित प्रेम नगर में दुकान पर सीआईए स्टाफ ने बुधवार को छापेमारी कर 96 किलोग्राम बम पटाखे बरामद किए हैं। शहर थाना पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ एक्सपोलिसिव निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि प्रेम नगर निवासी कृष्ण अपनी दुकान पर बम तथा पटाखे बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रेम की दुकान पर छापेमारी की तो गली मे चारपाई पर बम तथा पटाखे रखे दिखाई दिए। छापामार टीम ने पटाखों को कब्जे में ले कृष्ण का काबू कर लिया। जिनका वजन 96 किलोग्राम पाया गया। शहर थाना पुलिस ने कृष्ण के खिलाफ एक्सपोलिसिव निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि रिहायशी इलाके मे विस्फोटक सामग्री को भंडारण किया गया था। एनसीआर में बम पटाखों पर प्रतिबंधित किया गया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।