फतेहाबाद: लिफ्ट के बहाने बाइक लेकर भागा
फतेहाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)। लिफ्ट लेकर मोटरसाइकिल पर सवार हुआ युवक बाईक मालिक को झांसा देकर उसका बाइक लेकर फरार हो गया। इस बारे पीडि़त युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। भूना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव चमारखेड़ा निवासी बलराज ने कहा है कि गत दिवस वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर उकलाना से अपने गांव चमारखेड़ा आ रहा था।
रास्ते में एक युवक मिला जिसने सनियाना तक जाने की बात कही और मोटरसाइकिल पर सवार हो गया। उसने अपना नाम नसीब कुमार निवासी मातनहेल जिला झज्जर बताया। जब वह सनियाना पहुंचे तो उक्त युवक ने उससे मोटरसाइकिल मांगा और कहा कि वह गांव में किसी काम से जाकर आ रहा है। उस पर विश्वास करके उसने अपना मोटरसाइकिल उसे दे दिया लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं आया। जब उसने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया। उसने युवक की काफी तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।