जींद: दस साल से मेडिकल कॉलेज का निर्माण अधूरा,कब होगा पूरा: गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
जींद: दस साल से मेडिकल कॉलेज का निर्माण अधूरा,कब होगा पूरा: गुप्ता


जींद, 4 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि 40 साल से हल्के की सेवा की है और मौका मिलने पर आगे भी करेंगे। उन्होने साफ कहा कि जींद का संपूर्ण विकास करवाएंगे। इस मौके पर उनके साथ जगदीश आहूजा, जिले सिंह जागलान, अशोक बबली शर्मा, जयभगवान मित्तल, सुभाष शब्बी कथूरिया, बीएस गर्ग गोविंद गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। गुप्ता रविवार को निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा जींद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण और भाखड़ा के पानी लाने के दावे पर बोलते हुए कहा कि 10 साल से जींद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल ही रहा है। यह कब पूरा होगा इस बात का पता किसी को नहीं है। भाखड़ा का पानी लाने के सवाल का जवाब देते हुए गुप्ता ने कहा कि भाजपा केवल घोषणाओं की पार्टी है। शहर के लोगों को भाखड़ा का पानी मिले, इसके लिए अगर सरकार ने एक कस्सी तक भी कहीं चलाई हो तो बताएं। यह योजना अब तक केवल कागजों में सिमटी हुई है। टिकट की दावेदारी पर पुछे गए सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा कि उनकी जींद हल्के से कांग्रेस की टिकट से मजबूत दावेदारी है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें 47 हजार वोट मिले थे और जनता चाहती है कि उन्हें इस बार भी टिकट मिले।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story