पानीपत के आई. बी. महाविद्यालय में वातावरण शुद्ध करने के लिए हवन का आयाेजन:शशि प्रभा मलिक

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत के आई. बी. महाविद्यालय में वातावरण शुद्ध करने के लिए हवन का आयाेजन:शशि प्रभा मलिक


पानीपत, 20 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के आई. बी. महाविद्यालय, में मंगलवार को संस्कारशाला क्लब एवं संस्कृत विभाग द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । संस्कृत विभाग की सहायक प्रो. सोनिया वर्मा ने पूरी विधि विधान के साथ इस हवन का शुभारम्भ मंत्रो उच्चारण के द्वारा किया। प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने बताया की कॉलेज प्रबंधन की हमेशा से ये ही कोशिश रही है कि विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी दिलवाया जाए और हवन में काम में ली जाने वाली जड़ी बूटी युक्त हवन सामग्री, शुद्ध घी, पवित्र वृक्षों की लकड़ियां, कपूर आदि के जलने से उत्पन्न अग्नि और धुएं से वातावरण शुद्ध तो होता ही है नकारात्मक शक्तियां भी दूर भागती हैं। हवन से वातावरण शुद्ध होता है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, सनातन धर्म में हवन का विशेष महत्व होता है, घर की पवित्रता बनाए रखने के लिए तथा सकारात्मक शक्ति का संचार करने के लिए लोग अपने घरों में हवन करवाते हैं।

संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रो. अश्वनी गुप्ता ने बताया की वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी ऋषि मुनि लोग यज्ञ किया करते थे और जिस कारण हमारे देश के सभी लोग निरोगी होते थे। इस अवसर पर प्रो प्रिया बरेजा , प्रो पूजा एवं बी.सी.ए प्रथम वर्ष के लगभग 35 छात्र-छात्राओं ने हवन में अपनी आहुति डाली । आज के हवन को सफल बनाने के लिए टिंकू, गणेश , श्रीमती संगीता का ख़ास योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story