रक्त का कोई विकल्प नहीं, रक्तदाता ही बनता जीवनदाता : कैप्टन भूपेन्द्र



गृहमंत्री विज के 70वें जन्मदिन पर हवन यज्ञ व रक्तदान शिविर आयोजित

हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने रक्तदान को महादान बताया है। उन्होंने कहा कि रक्त का अभी तक कोई विकल्प नहीं बना है और इसकी कमी एक आदमी के रक्तदान से ही पूरी हो सकती है। इसी कारण रक्तदान को महादान कहा गया है।

कैप्टन भूपेन्द्र बुधवार को आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। यह शिविर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टीम डा. वैभव बिदानी व एनएसओ की ओर से आयोजित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि युवा वर्ग में रक्तदान के प्रति भारी जज्बा व उत्साह है। रक्तदान के प्रति युवा वर्ग व आम जनता में पहले के मुकाबले काफी जागरूकता आई है। वास्तव में कोई भी रक्तदान करने वाला रक्तदाता नहीं बल्कि जीवनदाता माना जाता है। युवाओं को चाहिए कि वे खुद भी रक्तदान करें, दूसरों को भी प्रेरित करें और इसके प्रति फैली किसी तरह की भ्रांतियों को दूर करने में भी अपनी भूमिका निभाएं।

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि शिविर में गृह मंत्री अनिल विज के 70वें जन्मदिन पर आर्य समाज मंदिर में वरिष्ठ भाजपा नेता डा. योगेश बिदानी व उनके परिजनों ने हवन यज्ञ करके उनकी लंबी आयु की कामना की। तत्पश्चात आयोजित रक्तदान शिविर में 70 युनिट रक्तदान किया गया। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की टीम व डा. रिचा नैन के नेतृत्व में ब्लड संग्रहित किया। शिविर में एनएसओ के महासचिव बलराज खुंडिया व पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। शिविर में डा. वैभव बिदानी ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए आभार जताया और कहा कि वे इस तरह के जनहित के कार्यों के लिए भविष्य में भी जुड़े रहें। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने पर आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारियों का भी सहयोग पर धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्टी नेता डा. योगेश बिदानी, भाजपा जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सोशल मीडिया से अनिल कैरों व महेन्द्र सिंह पानू के अलावा एनएसओ की ओर से सोनू शर्मा, विकास कुमार, श्वेता छाबड़ा, रोमांशी, ममता, मोनिका, भावना जांगड़ा, कल्पना, नानूराम, अंकुर मान सहित अन्य पदाधिकारी भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story