हिसार : एचएयूू ने घोषित किए प्रवेश परीक्षा के परिणाम

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एचएयूू ने घोषित किए प्रवेश परीक्षा के परिणाम


बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय, छ: वर्षीय, बीएससी कोम्युनिटी साइंस व एमएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों की हुई थी प्रवेश परीक्षा

हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय, बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय, बीएससी कोम्युनिटी साइंस व एमएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सोमवार को बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम में राहुल जाखड़ ने 88.5 अंक, रीतिक ने 87 अंक व दीपांशु और हिमांश चावला ने 86.5 अंक हासिल कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, बीएससी एग्रीकल्चर छ: वर्षीय पाठ्यक्रम में पलक, तनिश, साहिल, रोहित, सुर्यांशी व यान्शु ने 91 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीएससी कोम्युनिटी साइंस में खुशी ने 83 अंक, चाहत सैनी, इशिका व अवंतिका ने 82 अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। एमएससी एग्रीकल्चर में शुभम ने 81 अंक, दीक्षित ने 77 व सानिया और पूजा ने 76 अंक हासिल कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उम्मीदवार उपरोक्त परीक्षाओं के परिणाम व इससे संबंधित नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in व hau.ac.in पर चेक कर सकते हैंं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Share this story