पानीपत में 31 साल बाद हत्याराेपी यूपी से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में 31 साल बाद हत्याराेपी यूपी से गिरफ्तार


पानीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में पुलिस ने हत्या व लूट के मामले में 31 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुलेमान उर्फ मुस्तकीम निवासी गोगवान मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी को पीओ स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर छबील सिंह व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद करने के साथ ही असलहा सप्लायर के ठिकानों का पता लगाएगी।आरोपी तीन दशक पहले वेद प्रकाश नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर उसकी यामहा बाइक लूट कर फरार हो गया था। वेद प्रकाश अपनी बारदाने की दुकान पर बैठा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story