यमुनानगर: हरियाणा सरकार ने युवाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाई: कंवरपाल

यमुनानगर: हरियाणा सरकार ने युवाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाई: कंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: हरियाणा सरकार ने युवाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाई: कंवरपाल










-स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने सुनी जन समस्याएं

-सुशासन देना ही मनोहर सरकार का है उद्देश्य

यमुनानगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया है। इसके माध्यम से शैक्षणिक योग्यता सहित विभिन्न मानदंडों पर पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है। पहले से अनुबंध आधार पर कार्यरत एक लाख से अधिक कर्मियों को निगम में समायोजित किया गया है। इसके अलावा अनुबंध आधार पर 17785 नए कर्मी भर्ती किए गए हैं।

मंत्री कंवरपाल सोमवार को अपने जगाधरी आवास पर जनता दरबार में आए नागरिकों कि समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान के सबंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्ष में वर्तमान राज्य सरकार ने एक लाख 10 हजार युवाओं को बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी है। साथ ही आगामी 6 माह में 60 हजार और भर्तियां करने जा रही है। एचकेआरएन के तहत अब पैसा व अन्य लाभ उसी को मिल रहा है, जो वास्तव में काम कर रहा है। राज्य सरकार ने ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर एचकेआरएन बनाया है जो सुशासन का एक उदाहरण है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story