हिसार : मास्टर एथलेटिक्स में 62 वर्षीय जयकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया हरियाणा का नाम

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मास्टर एथलेटिक्स में 62 वर्षीय जयकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया हरियाणा का नाम


दो गोल्ड, तीन सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल पर जमाया कब्जाहिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में नेशनल मास्टर एथलेटिक्स गेम्स-2025 का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर-21 निवासी 62 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व भूतपूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल सहित छह पदक अपने नाम किए। यह मुकाम हासिल कर उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ हिसार, हरियाणा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। शर्मा ने 800 मीटर दौड़ व 4गुणा400 मीटर रिले रेस दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किए। वहीं 100 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर बाधा दौड़ व 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस तीनों में सिल्वर मेडल व और एक रिले रेस में ब्रांज मेडल अपने नाम किए। जयकुमार शर्मा अब तक 120 से ज्यादा पदक जीत चुके हैं। मूलरूप से दादरी जिले के सांवड़ निवासी जयकुमार शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय पारिवारिक सहयोग को दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story