हरियाणा कुश्ती संघ अध्यक्ष को करेंगे संगठन से बाहर:राकेश कोच

हरियाणा कुश्ती संघ अध्यक्ष को करेंगे संगठन से बाहर:राकेश कोच
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा कुश्ती संघ अध्यक्ष को करेंगे संगठन से बाहर:राकेश कोच


हरियाणा सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर भी दो फाड़ हो चुका है हरियाणा कुश्ती संघ

हरियाणा कुश्ती संघ की बहादुरगढ़ में बैठक 14 को

महासचिव राकेश कोच ने शुरू करवाई सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता

झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। पहले भारतीय कुश्ती संघ के खिलाड़ियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण के बीच विवाद और अब हरियाणा कुश्ती संघ में घमासान शुरू हो गया है। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच का कहना है कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहतास नांदल प्रदेश में कुश्ती के खेल को खराब करने का काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें कल संघ से बाहर कर दिया जाएगा।

अब हरियाणा सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर भी हरियाणा कुश्ती संघ दो फाड़ हो चुका है। महासचिव राकेश कोच का कहना है कि 14 जनवरी को बहादुरगढ़ में हरियाणा कुश्ती संघ की एक अहम बैठक बुलाई गई है। जिसके बाद हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहतास नांदल को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। कोच ने हरियाणा राज्य कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप का भी शुभारंभ किया।

बहादुरगढ़ के सेंट एंथोनी स्कूल में हरियाणा कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ है। इस प्रतियोगिता में करीब 60 महिला कुश्ती खिलाड़ी और करीब 40 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बहादुरगढ़ में आयोजित हरियाणा स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीतने वाले खिलाड़ी भारतीय कुश्ती संघ द्वारा पूना में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

भारतीय कुश्ती संघ द्वारा 29 से 31 जनवरी तक पूना में कुश्ती के नेशनल गेम्स करवाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ खेल मंत्रालय द्वारा गठित एडहॉक कमेटी जयपुर में भी राष्ट्रीय खेल करवा रही है। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच का कहना है कि एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट को कुश्ती संघ बिल्कुल भी वेरीफाई नहीं करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story