फतेहाबाद: क्रिकेट नेशनल गेम्स में हरियाणा ने जीता सिल्वर मेडल

फतेहाबाद: क्रिकेट नेशनल गेम्स में हरियाणा ने जीता सिल्वर मेडल
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: क्रिकेट नेशनल गेम्स में हरियाणा ने जीता सिल्वर मेडल


फतेहाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पटना में आयोजित 67वीं अंडर-17 क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप का फाइनल मैच आज हरियाणा वर्सिज दिल्ली के बीच खेला गया। इससे पूर्व हरियाणा की टीम ने सेमिफाइनल में पंजाब की टीम को 78 रनों के शानदार स्कोर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया परंतु विजय से केवल 30 रन पीछे रह गए।

हरियाणा की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता। बता दें कि अंडर 17 में पॉयनियर कान्वेंट स्कूल फतेहाबाद की टीम ने स्टेट चैंपियनशिप जीती थी। स्टेट की ओर से नेशनल टूर्नामेंट के लिए फतेहाबाद जिले के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ। फाइनल मैच में फतेहाबाद के पॉयनियर कान्वेंट स्कूल के लक्ष्य दाधीच सुपुत्र पुरुषोत्तम दाधीच एवं रक्षित ढिल्लों सुपुत्र मोहन सिंह ढिल्लों, एक खिलाड़ी डीएवी स्कूल फतेहाबाद व एक खिलाड़ी सरकारी स्कूल ललौदा ने भाग लिया। शानदार प्रदर्शन पर पॉयनियर स्कूल फतेहाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही ने सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों, शिक्षा विभाग एवं समस्त जिला वासियों को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story