भ्रष्टाचार की आराेपी हरियाणा  महिला आयाेग उपाध्यक्ष नाैकरी से बर्खास्त

WhatsApp Channel Join Now
भ्रष्टाचार की आराेपी हरियाणा  महिला आयाेग उपाध्यक्ष नाैकरी से बर्खास्त


सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तारी

के 25 दिन उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। वे एक लाख रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

की गई थी। अब शुक्रवार काे उन्हें पद से हटाने आदेश जारी किया गया है। इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव

अमनीत पी. कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष

सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के केस

में गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम ने पहले हिसार से कुलबीर को एक लाख रुपए रिश्वत

लेते पकड़ा। उसके सोनीपत के शहर खरखौदा से सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story