विधायकों के लिए होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
स्वास्थ्य मंत्री की मांग पर स्पीकर का ऐलान
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में कार्य संचालन को लेकर विधायकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के सुझाव पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने यह ऐलान किया।
विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान ज्यादातर सवाल स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के विभाग से संबंधित थे। सदन में आरती राव जब सवाल का जवाब दे रही थी तो कई वरिष्ठ विधायक अपनी सीटों से ही स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर टोका-टाकी कर रहे थे। इस पर आरती राव ने कहा कि वह जब विधानसभा में चुन कर आई तो कहा गया कि 40 विधायक नए हैं।
विधानसभा में कार्य करने को लेकर उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम किया जाए। आरती राव ने कहा कि वर्तमान हालातों में पुराने विधायकों के लिए भी ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जरूरत है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सदन में कहा कि पिछले एक साल से कर्मचारियों, पत्रकारों तथा अधिकारियों के लिए लगातार ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहे हैं। बजट सत्र से पहले विधायकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विधायक भाग लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

