हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से होगा शुरू

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से होगा शुरू
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से होगा शुरू


मंत्रिमंडल की बैठक में लिया फैसला

दो चरणों में चलेगा बजट सत्र

चंडीगढ़, 30 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और 6 मार्च तक चलेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री कंवर पाल ने बताया कि विधानसभा में बजट सत्र 20 फरवरी को शुरू होगा। लोकसभा में शुरू हुई परंपरा को हरियाणा ने भी अपना लिया है। जिसके चलते इस साल भी बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। कंवर पाल ने बताया कि मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले के मुताबिक बजट सत्र 6 मार्च को समाप्त होगा। पहला सत्र 20 फरवरी से शुरू होकर कब तक चलेगा इसके बारे में फैसला बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजट कब पेश किया जाएगा इस बारे में भी फैसला बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक में होगा। मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले के बारे में विधानसभा स्पीकर अथवा सचिवालय को सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद आगे की रूपरेखा विधानसभा सचिवालय द्वारा तय की जाएगी। बजट सत्र का दूसरा चरण कब से शुरू होगा इस बारे में भी आज की बैठक में कोई निर्णय नहीं हुआ है। यह सभी फैसले सत्र के शुरू होने से पहले बुलाई जाने वाली बैठक में लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story