हरियाणा सरकार ने चार साल में हेलीकाॅप्टर किराए पर खर्च किए 59 लाख रुपये

हरियाणा सरकार ने चार साल में हेलीकाॅप्टर किराए पर खर्च किए 59 लाख रुपये
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा सरकार ने चार साल में हेलीकाॅप्टर किराए पर खर्च किए 59 लाख रुपये


चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार बहुत जल्द नया हेलीकाॅप्टर खरीदने जा रही है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को विधानसभा में सरकार ने ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला के सवाल पर यह जानकारी दी है।

अभय चौटाला ने सरकार से वर्ष 2019 से लेकर 2019 से लेकर 2023 तक हेलीकाॅप्टर अथवा हवाई जहाज किराए पर लिए जाने को लेकर जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्यन मंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में रिपोर्ट जारी की।

यह सवाल अतारांकित श्रेणी में जाने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी। सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 व 2021 में सरकार की तरफ से कोई भी हेलीकाप्टर अथवा जहाज किराए पर नहीं लिया गया है। वर्ष 2019 में हरियाणा सरकार द्वारा जहाज अथवा हेलीकाप्टर किराए पर लेने के लिए 47 लाख 34 हजार 30 रुपये खर्च किए गए। सरकार द्वारा पिछले साल 12 लाख रुपये खर्च करके हेलीकाप्टर किराए पर लिया गया। इस अवधि के दौरान सरकार की तरफ से हेलीकाप्टर किराए पर लेकर कुल 59 लाख चौंतीस हजार 30 रुपये खर्च किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story