तावडू में बनेगा बाईपास, प्रक्रिया जारी: दुष्यंत चौटाला

तावडू में बनेगा बाईपास, प्रक्रिया जारी: दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
तावडू में बनेगा बाईपास, प्रक्रिया जारी: दुष्यंत चौटाला


पानीपत को मिलेगी जाम से निजात

चंडीगढ़, 26 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि तावडू में बाईपास बनाया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा डीपीआर बनाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट एनएचएआई से जुड़ा हुआ है, इसलिए केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा।

चौटाला सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य के सवाल का जवाब दे रहे थे। एक अन्य प्रश्न के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि पानीपत शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने तीन प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे हैं। इसमें असंध, सफीदों और शामली के लिए एनएच-44 की कनेक्टिविटी देने के लिए तीन जगह एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट बनाना प्रस्तावित है, ताकि पानीपत शहर पर ट्रैफिक दबाव कम हो।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story