रेवाड़ी एम्स में अगले साल शुरू होगी ओपीडी: अनिल विज

रेवाड़ी एम्स में अगले साल शुरू होगी ओपीडी: अनिल विज
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी एम्स में अगले साल शुरू होगी ओपीडी: अनिल विज


एलएंडटी कंपनी को दिया गया ठेका,1650 करोड़ रुपये आएगी लागत

चंडीगढ़, 22 फरवरी (हि.स.)। रेवाड़ी के माजरा गांव में बन रहे देश के 22वें एम्स में नंवबर 2025 तक ओपीडी शुरू हो जाएगी। यह जानकारी रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को विधानसभा में दी।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस एम्स का निर्माण करवा रहा है। एल एंड टी कंपनी को इसके निर्माण का टेंडर जारी किया जा चुका है। एम्स के निर्माण पर 1650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस एम्स का शिलान्यास 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी।

रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए सदन में स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने यह खुलासा किया। इस चर्चा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी भाग लिया। दुष्यंत ने ही बताया कि एम्स का पहला ब्लाक तैयार होते ही ओपीडी शुरू कर दी जाएगी।

इससे पहले चिरंजीव राव ने कहा कि वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी में एम्स स्थापित करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि घोषणा करने में जल्दबाजी हो गई। लोगों ने जब एम्स के लिए 127 दिनों तक धरना दिया तो फरवरी-2019 में केंद्रीय कैबिनेट में रेवाड़ी में एम्स को मंजूरी दी गई। इसके बाद भी इसका नींव पत्थर रखने में पांच साल गुजार दिए गए। राव ने कहा कि केंद्रीय बजट में देशभर में बन रहे एम्स के लिए छह हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस हिसाब से हरियाणा एम्स के लिए तीन सौ करोड़ के लगभग ही मिल पाएंगे। इस पैसे से कैसे एम्स बन पाएगा।

विज ने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है। विज ने कहा कि पहले मनेठी में एम्स स्थापित होना था। मनेठी की जमीन अरावली पहाडिय़ों में होने की वजह से फोरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिली। इसके बाद सरकार ने ई-भूमि पोर्टल पर जमीन की डिमांड की। माजरा गांव के किसानों ने जमीन देने की पेशकश की। इसके बाद सरकार ने 210 एकड़ जमीन खरीदी है। यह जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक रुपया प्रति एकड़ के हिसाब से 99 वर्षों के पट्टे पर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story