सिरसा के गांव चौटाला की पुलिस चौकी होगी अपग्रेड बनेगा थाना
चंडीगढ़, 22 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिला सिरसा के गांव चौटाला की पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाया जाएगा। विज ने यह घोषणा आज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र 2024 के दौरान एक प्रश्न के उतर में की।
उन्होंने बताया कि एडीजे कोर्ट की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है और इस संबंध में सदन में उठाई गई चर्चा के दौरान भी उनके द्वारा विभाग को लिखा जाएगा कि इसकी व्यवहार्ता रिपोर्ट जल्दी सौंपी जाए ताकि उस पर कार्रवाई जल्द की जा सके। बड़ागुड़ा और रोड़ी थाने के संबंध में सर्वे करवाया जाएगा यदि वहां स्कोप होगा तो उस पर आगे विचार किया जाएगा। विज ने बताया कि कुशल पुलिसिंग के लिए राजस्व जिला सिरसा के क्षेत्र को सरकारी अधिसूचना संख्या- एस.ओ.54/एच.ए.25/2008/एस.10/2023 दिनांक 23.08.2023 के तहत पुलिस जिला सिरसा और डबवाली में विभाजित किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन रोड़ी और बड़ागुडा को पुलिस जिला डबवाली के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में शामिल किया गया था। ग्राम पंचायतों और बार एसोसिएशन के कई अभ्यावेदन पर विचार करने के बाद, सरकारी अधिसूचना संख्या एस.ओ.6/एच.ए. 25/2008/एस. 10/2024 दिनांक 24.01.2024 के माध्यम से पुलिस स्टेशनों को पुलिस जिला सिरसा के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। विज ने बताया कि कालांवाली में उपमंडल न्यायालय स्थापित करने की व्यवहार्यता रिपोर्ट उपायुक्त, सिरसा से मांगी गई थी, लेकिन रिपोर्ट का अभी भी इतंजार है। इस संबंध में कोई अन्य प्रस्ताव विचारधीन नही है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।