साइबर अपराधियों के 55 हजार फोन नंबर किए ब्लाक

साइबर अपराधियों के 55 हजार फोन नंबर किए ब्लाक
WhatsApp Channel Join Now
साइबर अपराधियों के 55 हजार फोन नंबर किए ब्लाक


फ्राड से 66 करोड़ बचाकर पकड़े 1707 साइबर ठग

डीजीपी ने साइबर अपराध पर जारी की एक रिपोर्ट

2354 साइबर ठगी के मामले दर्ज

चंडीगढ़,19 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश साइबर फ्रॉड से जुड़े 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। हरियाणा पुलिस ने इस साल 30 नवंबर तक प्रदेश की जनता के 66 करोड़ रुपये को ठगी होने से बचाया है।

प्रदेश पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को साइबर अपराधों पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पुलिस ने 1707 साइबर ठगों की गिरफ़्तारी कर 2354 साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों पर लगाम कसते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा साईबर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अपराधियों द्वारा रोजाना अपनाए जाने वाले तौर तरीकों को समझते हुए उनकी धरपकड़ की जा रही है।

प्रदेश में बढ़ रही साइबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए साइबर हैल्पलाइन नंबर पर तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या 35 से बढ़ाकर 70 की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने दिसंबर माह की शुरुआत तक साईबर अपराध को लेकर 2354 केस दर्ज कर लिए है जिनमें से 409 हाई प्रोफाइल केस है। इन मुकदमों में प्रदेश पुलिस ने 1707 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इन हाई प्रोफाइल मामलों में ठगी की रकम पांच लाख रुपये से अधिक है। वहीं 79 केसों में प्रदेश पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि नेशनल साईबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में साइबर टीम ने साइबर ठगी में इस्तेमाल हुए तकऱीबन 59 हजार 195 मोबाइल नंबर रिपोर्ट किए है जिनमें से 55 हजार 933 से अधिक मोबाइल नम्बरों को ब्लॉक करवाया जा चुका है।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि नोडल टीम और फिल्ड यूनिट्स के संयुक्त प्रयासों से 11 महीने में ही 66.92 करोड़ रूपए बचाने में सफलता हासिल की है जो अपने आप में प्रदेश पुलिस के प्रयास व दृढ़ निश्चय को दर्शाता है। इस रकम में 38.11 करोड़ रूपए प्रदेश की पंचकुला साइबर हेल्पलाइन टीम ने और 28.81 करोड़ रूपए जिला साइबर यूनिट्स द्वारा बचाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story