एक साल में 11 हजार ने मांगे हथियारों के लाइसेंस
सोनीपत में सर्वाधिक 2270 ने किया आवेदन
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में पिछले एक साल के भीतर 11 हजार से अधिक लोगों ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इसकी एवज में सरकार की तरफ से महज सात सौ लोगों को ही शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए गए हैं।
हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि एक जुलाई 2022 को शस्त्र लाईसेंस प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने के बाद कितने लोगों ने आवेदन किया। सरकार की तरफ से कितने लोगों को लाईसेंस प्रदान किए गए तथा इस अवधि के दौरान कितने लोगों लाईसेंस रद्द किए गए हैं।
इसके जवाब में गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि एक जुलाई 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक कुल 11 हजार 465 लोगों ने शस्त्र लाईसेंस के लिए आवेदन किया। आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद 707 को शस्त्र लाईसेंस प्रदान किए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक 2270 आवेदन सोनीपत जिले तो सबसे कम 134 आवेदन चरखी-दादरी जिले से मिले हैं। सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस अवधि के दौरान 6702 शस्त्र लाईसेंस रद्द किए गए हैं। नीरज शर्मा से सरकार से पूछा था कि जिन लोगों के लाईसेंस रद्द किए गए हैं वह किस जाति से संबंधित थे। इस बारे में सरकार ने साफ किया है कि शस्त्र लाईसेंस सरल पोर्टल के माध्यम बनाया जाता है। इसमें जाति अंकित करने का कोई प्रावधान नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।