यमुनानगर में कृषि विभाग की जमीन पर बनेगा नगर निगम का नया भवन

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। यमुनानगर नगर निगम के बनने वाला नया भवन अब कृषि विभाग की जमीन पर बनेगा। इसके लिए जरूरी मंजूरी दी

जा चुकी है। यह जानकारी राज्य के निकाय मंत्री विपुल गाेयल ने बुधवार को विधानसभा में दी।

दरअसल, यमुनानगर नगर निगम के नए भवन के लिए पंचायत भवन के पीछे जमीन की पहचान करके 18 अगस्त, 2020 को आवंटित कर दी गई थी। बाद में यह खुलासा हुआ कि जो जमीन अलॉट की गई, वह तालाब की जमीन थी। इसके विराेध में गोविंदपुरा गांव के लोगों ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी। इसके बाद इस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। आज सदन में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम का नया भवन की बनवाने की घोषणा संबंधी सवाल किया। इसके जवाब में राज्य के निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस भवन के लिए अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नई जमीन चिह्नित की है। यह जमीन कृषि विभाग की है। इसके लिए मंजूरी दी जा चुकी है। उन्हाेंने बताया कि कृषि विभाग से ट्रांसफर होने के बाद इसका कब्जा लेकर अगली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस समय सदन में ही मौजूद कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वे गत दिवस ही फाइल पर साइन कर चुके हैं। इस पर विपुल गोयल ने कहा कि मेरे पास अभी फाइल नहीं आई है। एक-दो दिन में आते ही फैसला लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story