सदन में नए विधायकाें काे बाेलने का अधिक अवसर मिले: मुख्यमंत्री
इस बार 90 में से 40 विधायक पहली बार पहुंचे हैं विधानसभा
वरिष्ठ विधायकाें ने नए सदस्याें काे प्रशिक्षण देने की रखी मांग
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार काे कहा कि इस बार 40 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं। ऐसे में स्पीकर को उन सभी को बोलने का अधिक अवसर देना चाहिए।
पंद्रहवीं विधानसभा में पिछली बार की 9 की अपेक्षा 13 महिलाओं के चुनकर विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री सैनी ने महिला शक्ति को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विपक्ष के सकारात्मक सुझावों पर भी अमल करेगी। प्रदेश की जनता ने भरोसा करके तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपी है। नॉन स्टॅाप हरियाणा के विकास के लिए तीन गुणा रफ्तार से काम करने का प्रयास किया जाएगा।
आज विधानसभा में स्पीकर चुनाव के बाद ज्यादातर वरिष्ठ विधायकों ने इस बात पर जोर दिया कि नए विधायकों को बोलने के लिए अधिक समय दिया जाए और उनकी मदद के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। विधायकाें की इस बात का स्पीकर ने भी समर्थन किया। वर्ष 2019 में भी नए विधायकों के लिए लोकसभा अधिकारियों के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
सदन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि स्पीकर का पद बड़ा महत्वपूर्ण है। उनकी ड्यूटी बनती है कि वे सदन के सभी साथियों को साथ लेकर चलें। विपक्ष का भी विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए। अंग्रेजी की एक कहावत सुनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि स्पीकर कभी बोलते नहीं लेकिन सभी को बोलने का मौका देते हैं। पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान ने स्पीकर पद को कांटों भरा ताज बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।