जींद जिले में स्थापित की जाएगी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप

जींद जिले में स्थापित की जाएगी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप
WhatsApp Channel Join Now
जींद जिले में स्थापित की जाएगी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप


ई भूमि पोर्टल पर जमीन उपलब्ध होने पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला जींद में एनएच- 152 डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के क्रॉस जंक्शन के पास एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य के प्रश्न का ज़वाब दे रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जिला जींद में राज्य सरकार की मंजूरी लेने के बाद दो संभावित स्थलों की पहचान की गई है और सभी तंत्रों यानी ई-भूमि, लैंड पूलिंग पॉलिसी-2022 और लैंड पार्टनरशिप पॉलिसी- 2022 के माध्यम से खरीद के लिए प्रक्रिया की गई है।

ई-भूमि पोर्टल पर भूमि मालिकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार पर साइट/क्षेत्र को अंतिम रूप दिए जाने के बाद एचएसआईआईडीसी की विस्तृत विशिष्ट साइट मूल्यांकन किया जाएगा। चौटाला ने बताया कि जींद जिला के गांव जामनी, अमरावली खेड़ा, खरक गाडियान, धतरथ और भूरान की राजस्व सम्पदा सफीदों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है तथा गांव खेड़ी तलौदा की राजस्व संपदा जींद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story